Saturday, January 31, 2026

पोरथा मंडी प्रभारी को किया गया धान खरीदी से पृथक

Must Read

सक्ती/ पोरथा धान खरीदी मंडी आए दिन चर्चाओं में शामिल रहती है सोसाइटी मंडी में किसानों से अवैध वसूली 42 से 45 किलो तक धान लेने का मामला पोरथा मंडी में उजागर हुआ था जिसको लेकर भारतीय किसान संघ जिला सक्ती के द्वारा कलेक्ट्रेट घेराव एवं एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसके फल स्वरुप सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोरथा के धान उपार्जन केंद्र के खरीदी प्रभारी लकेश्वर राठौर को धान खरीदी से पृथक करते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार साहू को धान खरीदी का प्रभार दिया गया है।

क्या प्रभारी को खरीदी से पृथक कर देने से ही धान मंडी सोसाइटियों का भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा शासन को ऐसे प्रभारीयों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज भी करना चाहिए जिससे कि ऐसे प्रभारीयों पर लगाम लग सके और धान खरीदी का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

    Latest News

    ‘Hunter’ on Extortion From Railway Passengers’ बिलासपुर सुपरफास्ट में हंगामा कर रहे 4 किन्नर गिरफ्तार, ‘रेल मदद’ ऐप से हुआ खुलासा

    राजनांदगांव: ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राजनांदगांव आरपीएफ ने ट्रेन के भीतर...

    More Articles Like This