|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर धान खरीदी और उसके रख रखाव को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि बस्तर जिले के तीन धान संग्रहण केंद्र नियानार , बीरिंगपाल और सिवनी धान संग्रहण केंद्रों में साढ़े 3 लाख क्विंटल धान पूरी तरह खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि तीनों धान केंद्रों उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा कि धान इतनी बुरी तरह से सड़ कर खराब हो चुका है ।
उन्होंने कहा कि संग्रहण केंद्रों से धान का उठाव होने के बाद शेष बचा धान बारिश की वजह से पूरी तरह खराब हो चुका है।
उन्होंने कहा कि नियानार संग्रहण केंद्र में 1 लाख 46 हजार क्विंटल ,बीरिंगपाल में 75 हजार क्विंटल और इससे दो वर्ष से जमा 25 हजार धान और सिवनी में 1 लाख क्विंटल धान कुल मिलाकर 3 लाख 50 हजार क्विंटल धान पूरी तरह खराब हो चुका है।
उन्होंने कहा कि उनके सिवनी धान संग्रहण केंद्र के प्रवास के दौरान संग्रहण केंद्र प्रभारी भाग गया और वहां खराब धान को छुपाने के लिए ऊपर से अच्छे धान की परत बिछा दी गई थी। उन्होंने कहा जब अंदर से धान निकाला गया तो वह पूरी तरह खराब निकला।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि यह धान नहीं सड़ा है बल्कि सरकार का सिस्टम सड़ गया है। उन्होंने कहा कि उस सड़े हुए धान को शासन प्रशासन के द्वारा डरा धमका कर राइस मिलरों को भेजा जा रहा है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि जो सड़ा धान राइस मिलरों को भेजा जा रहा है उसका क्या उपयोग किया जाएगा ??
उन्होंने पूछा कि अप्रैल मई में धान का जो उठाव होना था वह क्यों नहीं। किया गया ??दीपक बैज ने कहा कि जिले के राइस मिलर लगातार उठाव की मांग कर रहे थे परंतु जिला प्रशासन ने उन्हें अनुमति क्यों नही दी ?