|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर 2025। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गजेन्द्र उर्फ मोनू टंडन (30 वर्ष), निवासी बोरसी को मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 7 लीटर अवैध महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 1400 रुपये है, जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में की गई।
कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक श्याम सरोज ओगरे, सूरज पाटले, भुनेश्वर पटेल, हरप्रसाद सिन्हा एवं महिला आरक्षक सविता पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

