Monday, November 24, 2025

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं गलत कृत्य करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मैहर – पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बदेरा निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना बदेरा पुलिस की टीम द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं गलत कृत्य करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

घटना विवरण – दिनांक 28/8/25 को फरियादी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष 02 माह के घर से बिना बताये कही चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिस पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2) बीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना नाबालिग बालिका को कल दिनांक 22/11/25 को ग्राम राकई बसेडी खेत थाना करेली जिला नरसिंहपुर से दस्तयाब किया गया था। पूछताछ पर बालिका ने आरोपी सूरज कोल के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाना एवं गलत संबंध बनाने की बात बतायी जिस पर आरोपी सूरज कोल निवासी ग्राम बगहईया थाना बरही जिला कटनी के विरुद्ध धारा 64(2)(m), 96 बीएनएस एवं 4,5l,6 पाक्सो एक्ट का घटित करना पाए जाने पर पूर्व से पंजीबद्ध प्रकरण में उक्त धाराओं का इजाफा किया गया है। प्रकरण के आरोपी सूरज कोल पिता मनसुखलाल कोल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बगहईया थाना बरही जिला कटनी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरविन्द सिंह ,सउनि. रमेश प्रसाद ओझा, आरक्षक शंभू राय,आरक्षक गजराज सिंह आरक्षक दिलीप ओझा, आरक्षक सुशील कुमार, आरक्षक संदीप सिंह परिहार की  रही।

Latest News

Raipur Drugs Supply : रायपुर का ड्रग नेटवर्क देशभर में जुड़ा, कई बड़े तस्करों के नाम सामने आए

Raipur Drugs Supply : रायपुर, 23 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर में ड्रग्स का अवैध नेटवर्क लगातार फैल रहा है।...

More Articles Like This