Monday, October 27, 2025

*दीपिका नगर पालिका गेवरा वस्ती क्षेत्र में नाली निकासी निर्माण कार्य न होने पर लोगों के घरों में घुस रहा गंदा पानी**

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बरपाली मोहल्ला में दिए हुए वादे हो रहे हैं अधूरे जिस वजह से आम जनता में आक्रोश का माहौल शिकायत के बाद भी जन प्रतिनिधि नहीं देते हैं ध्यान, केवल दिया जाता है आश्वासन ,बरसात के दिनों में क्षेत्र में अक्सर बरसात के गंदे पानी से नाली में जाम की स्थिति,रोड में गन्दा पानी भर जाना,और सही से निकासी न होने के वजह से बरसात का गंदा पानी घरों में घुस जाना,इन समस्याओं से बरपाली कि जनता प्रतिनिधियों से नाखुश नजर आ रही है जी हां हम बता रहे हैं बरपाली मोहल्ला क्षेत्र जो वहां के जन प्रतिनिधि वार्ड 25 के साथ वार्ड 26 क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या पर इस कदर से लोगों मे गुस्से से तब्दील हो गई कि, लोगों की शिकायत के बाद भी वहां के जन प्रतिनिधि शिकायत पर गंभीर नजर पर नहीं दिखते आ रहे, ऐसी स्थिति पर मीडिया से अपनी क्षेत्र की बात कर वार्ड की समस्याओं से रूबरू करवाया, कुछ महीना पूर्व सीसी रोड का निर्माण किया गया वह भी विवादों पर बनी थी,लेकिन नाली निकासी का निर्माण साथ मे नहीं किए जाने पर पानी के निकासी सही तरीके से नहीं हो पा रही,जिस पर वार्ड के शिकायत जनता द्वारा किया जाना लाजमी है रोड में गंदा पानी जमा होने के वजह से लोगों के साथ-साथ स्कूल के बच्चे को भी जाने में दिक्कतें हो रही है वही रोड में डबरा कश बरसात का पानी भी जम रही है जिस पर नगर पालिका को इस पर संज्ञान लेते हुए कोई उचित कदम उठाने की जरूरत है ताकि वरपाली क्षेत्र जनता को समस्या से सुविधा दिया जा सके,,,,,

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This