|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित दलपत सागर में आगामी बसंत पंचमी के दिन होने वाले भव्य दीपोत्सव के प्रचार प्रसार के विविध कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न संगठनों और समाज सेवियों के द्वारा किया जा रहा है । इसी कड़ी में बुधवार देरशाम यातायात पुलिस और कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दलपत सागर में 101 दीपकों का प्रज्वलन कर स्वच्छता का शपथ लिया गया।
इस दौरान यातायात पुलिस और कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत वहां नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिसमें यातायात सुरक्षा , नियमों और दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गई।
ज्ञात रहे कि दलपत सागर में आगामी 23 जनवरी बसंत पंचमी को जिला प्रशासन व नगर निगम द्वारा दलपत दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर दलपत सागर में प्रतिदिन 101 दीपकों का प्रज्वलन किया जाता है।
इस विषय में जानकारी देते हुए महापौर संजय पांडे ने कहा स्वच्छता के प्रचार प्रसार के लिए दलपत सागर में लगातार 101 दीपक जलाए जा रहे हैं , आगामी बसंत पंचमी को दलपत दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके जरिए एकमात्र स्पष्ट संदेश स्वच्छता का दिया जा रहा है और शपथ दिलाई जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में यातायात पुलिस और कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन ने भी यहां दीपक जलाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और स्वच्छता का संदेश दिया।
कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन की सेकेट्री डॉ प्रतिभा पाणिग्रही ने बताया कि कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य मनीषा देवांगन ने बताया कि उनकी संस्था ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी और दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए । उन्होंने बताया कि उनकी संस्था में शिक्षक, समाजसेवी, व्यवसाई और विभिन्न क्षेत्रों से संबंध रखने वाले जुड़े हुए हैं,जिससे सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
यातायात पुलिस विभाग के डीएसपी संतोष जैन ने बताया कि विगत 1 जनवरी से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अंचल में इन दिनों सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही इस संदर्भ में दलपत सागर में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें कुटुंब ह्यूमैनिटी वेलफेयर फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त हुआ।
वहीं नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी और माटी फिल्म के निर्माता संपत झा ने कहा आगामी 23 जनवरी को जो दलपत दीपोत्सव आयोजित किया जा रहा यह केवल एक दीपोत्सव नहीं बल्कि पूरे समाजों को जोड़कर नगर में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।इसके माध्यम सामाजिक सुरक्षा ,स्वच्छता और इसके माध्यम से स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।