Getting your Trinity Audio player ready...
|
कबीरधाम। जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकलघरिया गांव के पास रविवार देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफर किया गया है।
सभी मृतक और घायल बंगाल के रहने वाले
एडिशनल एसपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि बोलेरो में ड्राइवर सहित कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से 3 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्ची की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी 5 लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग पश्चिम बंगाल, कोलकाता के रहने वाले पर्यटक हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक और घायल एमपी कान्हा नेशनल पार्क घूमने के बाद बिलासपुर लौट रहे थे। रविवार रात को उनकी ट्रेन बिलासपुर से थी, जिसके लिए वे बोलेरो बुक कर निकले थे। रास्ते में अकलघरिया गांव के पास उनकी बोलेरो ट्रक से भिड़ गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।