तहसीलदार की पोस्ट-‘मुंह छिपाकर दारू पी रही प्रियंका गांधी’:लिखा- राहुल खान देश पर राज करने के सपने पाल रहे; सफाई में कहा-किसी ने क्लोन आईडी बनाई

Must Read

गुना जिले के कुंभराज में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं।

उन्होंने पोस्ट में राहुल खान लिखा। लिखा- बकरे और बीफ खाने वाले ब्राह्मण राहुल खान और वाड्रा परिवार 100 करोड़ हिंदुओं के देश पर राज करने का सपना पाले हैं। अपनी पोस्ट के साथ उन्होंने एक फोटो भी लगाया है। जिसमें प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ड वाड्रा बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।ने जब तहसीलदार अमिता सिंह से पोस्ट को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान चल रहा है। बार-बार ओटीपी आता रहता है, इसलिए मेरा मोबाइल किसी के भी पास रहता है, मेरे पास नहीं रहता है।

अमिता सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा- अपने सभी मित्रों को सूचित करना चाहती हूं कि मेरी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। किसी के द्वारा मेरी क्लोन आईडी बनाकर कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है। मेरे द्वारा अपनी आई चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है। मैं इस संबंध में साइबर सेल में शिकायत कर रही हूं।

 

तहसीलदार अमिता सिंह ने कुछ देर बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने कहा- तहसीलदार हैं, वे अपनी प्रशासनिक औकात में रहकर जो उन्हें जिम्मेदारी है उसे निभाएं। यदि वो समझती हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को खुश कर वहां नौकरी कर लेंगी, तो उन्हें लंबा प्रशासनिक जीवन निभाना है। कभी भी तकलीफ में आ सकती हैं। महिला हैं, अपने दायरे में काम करें।

यदि तहसीलदार नहीं, समाज सुधारक बनना चाहती हैं, तो उन्हें राजनीति में आ जाना चाहिए। अपनी हैसियत पता लग जाएगी। ये वही तहसीलदार हैं, जो हमेशा विवादों में रहती हैं। सरकार को उन्हें कहीं भी पदस्थ करने से पहले मानसिक इलाज करवाकर भेजना चाहिए।

जैसा कि उन्होंने अपनी प्रोफाइल पर पोषण विशेषज्ञ भी लिखा है, उन्हें मानसिक पोषण की भी आवश्यकता है। महिलाओं के प्रति सद्भावना रखना सम्मानजनक स्थिति है, किंतु तहसीलदार महोदया मणिपुर के मसले पर वह मूक बधिर क्यों बनी रहीं। लगता है वे एक सरकारी नौकर नहीं, सरकार के एजेंडे को लागू करने वाली राजनीतिक दल की सदस्य बन चुकी हैंकांग्रेस नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- यह अमिता सिंह तोमर हैं जो गुना जिले की कुंभराज तहसील में तहसीलदार पद पर पदस्थ हैं, जिन्होंने बलिदानी परिवार की बेटी प्रियंका जी के खिलाफ अशोभनीय पोस्ट किया है। क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव जी इस अशोभनीय पोस्ट को सिविल सेवा आचरण के अनुकूल मानते हैं? अगर नहीं तो इन्हें तत्काल हटाया जाए।

तहसीलदार अमिता सिंह पहले भी अपने पोस्ट के जरिए चर्चाओं में रह चुकी हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करती हैं।

  • पाकिस्तान का क्षेत्रफल 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर और वक्फ बोर्ड का क्षेत्रफल 9.40 लाख वर्ग किलोमीटर है। एक पाकिस्तान बाहर बनाया है और एक पाकिस्तान भारत के गर्भ में पल रहा है। बस प्रसव पीड़ा होना बाकी है। जागो हिंदुओ जागो।
  • कोलकाता रेप और मर्डर कांड के बाद उन्होंने लिखा मुमताज बानो,, 7 दिन बाद CBI को केस देने का मतलब पहले सारे साक्ष्य मिटा दिए जाए तब जांच हो थू है, शर्मनाक स्त्री।
  • नीट पेपर लीक वाले मामले पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- पेपर आउट को लेकर इतना हंगामा बरपा है, सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि वास्तविक दोषी वे अभिभावक हैं जो पैसे के दम पर अपने अयोग्य बच्चों को पास कराना चाहते हैं, और होनहार छात्रों का हक मारते हैं, ऐसे अभिभावकों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए। ऐसे लोगों को दी जाने वाली सभी शासकीय योजनाओं से वंचित किया जाए। केस में लिप्त सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आजीवन कारावास दिया जाए। विपक्ष ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण करना बंद करे। ये एक सामाजिक कोढ़ है, सभी इसके विरोध में आवाज उठाए न कि सरकारों को घेरने का एजेंडा बनाया जाए, ऐसी घटनाओं को।

    तहसीलदार अमिता सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फेसबुक पर उनके 11 हजार फॉलोवर हैं। तहसीलदार अमिता सिंह तोमर टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 50 लाख रुपए जीतने के बाद चर्चा में आईं थी। साल 2011 में वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंची थीं।

    अमिता सिंह अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। इसी साल श्योपुर में पदस्थ किए जाने के दौरान तहसीलदार का प्रभार न मिलने से नाराज होकर उन्होंने कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

    अमिता सिंह ने 9 महीने पहले भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा- ‘गरीब खड़ा ताक रहा अपने सूने दालान से। नोटों के बंडल निकल रहे मोहब्बत की दुकान से। (600+…करोड़ कैश)।’ इस पोस्ट को झारखंड में कांग्रेस सांसद के यहां मिले करोड़ों रुपयों के मामले से जोड़कर देखा गया।

    उन्होंने TMC सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन मामले पर भी बिना नाम लिए टिप्पणी की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पैसे लेकर सवाल तुम पूछो, देश की अस्मिता से खिलवाड़ तुम करो, सजा मिले तो विक्टिम कार्ड खेलो, महिला होने का हवाला दो, शर्म है या नहीं।

Latest News

साहू समाज ने आईपीएस अफसर विकास कुमार का किया पुतला दहन

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ जगदलपुर प्रदेश में बक्सर कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस हिरासत में साहू समाज के...

More Articles Like This