Getting your Trinity Audio player ready...
|
राज्य साक्षरता मिशन एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्कूल शक्ति में कराया गया। जिसमें स्थानीय अनुनय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल शक्ति के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता पक्ष में तथा विपक्ष में बोलने पर आयोजित थी संस्था के विद्यार्थियों ने विपक्ष में बोलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं संस्था की पक्ष में बोलने वाली पक्ष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का थीम महत्वपूर्ण “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” था। जज के रूप में कमला दपी गबेल , पूनम साहू, अनीता खाखा, जयंती खमारी थी। अनूनय कन्वेंट की विपक्ष में अपना तर्क देने वाले टीम में – देवांशी यादव, अमन देवांगन, दामिनी साहू, नेहा जायसवाल, चिरायु गबेल थे जिन्होने प्रथम स्थान प्राप्त किया. तथा पक्ष टीम के विद्यार्थी- कृष्णा पटेल, प्रभात भारद्वाज, लीयांशु चंद्रा, नूपुर साहू, ओजस गोंड थे। जिनके सहयोगी टीचर राखी साहू, बिंदा देवांगन, अरुण तिवारी व निखिल साहू थे। यह सभी विद्यार्थी अभी संभाग स्तर पर भाग लेंगे जो कि आगामी कुछ दिनों में बिलासपुर में आयोजित होगा। सभी विद्यार्थीयों को संस्था प्रमुख योगेश कुमार साहू, किरण श्रीवास, भारती पटेल, नूतन देवांगन, प्रमिला साहू, ममता देवांगन, मंजू साहू, अपर्णा बॉस मधुलता सोनी, अजय प्रजापति, मयंक साहू, पुष्पेंद्र राठौर आदि सभी ने बधाई दिया है तथा और आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है।