|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर पुलिस और साइबर टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने बीती 26 अक्टूबर की रात एक व्यापारी की कार को रोककर खिलौना पिस्टल से धमकाया था। आरोपी की पहचान कन्हैया कश्यप (25 वर्ष), निवासी चंडीपारा, पामगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक खिलौना पिस्टल, एक बटनदार चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ धारा 162(2) BNS एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
घटना 26 अक्टूबर की रात की है, जब व्यापारी महेन्द्र मित्तल अपने परिवार के साथ रानीसती मंदिर लछनपुर से लौट रहे थे। खोखसा ओवरब्रिज के पास आरोपी ने उनकी कार को रोककर खिलौना पिस्टल लहराते हुए धमकाया और मौके से फरार हो गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, सायबर प्रभारी सागर पाठक, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, प्रकाश राठौर, विनोद राठौर सहित टीम के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

