Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा, 17 अक्टूबर 2025। थाना सारागांव पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ अनाचार करने वाले आरोपी को जिला रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मामला 21 मई 2025 का है, जब सुबह लगभग 7 बजे नाबालिग बालिका को अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया था। शिकायत पर थाना सारागांव में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने अपहृत बालिका को सकुशल बरामद कर आरोपी शिवकुमार सूर्यवंशी (24 वर्ष), निवासी चोरिया थाना सारागांव, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बालिका को शादी का झांसा देकर रायपुर ले जाने और अनाचार करने की बात स्वीकार की।
आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2), 87, 64 BNS एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत कार्रवाई की गई है।
इस त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौबे, सउनि कृष्ण कुमार कोशले, आरक्षक शंकर जयकिशन, ईश्वर पटेल, महिला आरक्षक ममता पटेल एवं थाना स्टाफ सारागांव की सराहनीय भूमिका रही।