जगदलपुर, 16 सितम्बर। बस्तर पुलिस ने बोधघाट थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि करकपाल और सरगिपाल जंगल में कुछ लोग ताश के पत्तों से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। दबिश देकर पकड़े गए आरोपियों के पास से 11,320 रुपए नगद, ताश की 2 गड्डी और 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में कुलदीप सिंह उर्फ जसवींदर, तुषार बाज, चंदा उर्फ माटी सिंह, अनिल सागर, बादल सिंह और गोलू सिंह शामिल हैं।
सभी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।
