Getting your Trinity Audio player ready...
|
छत्तीसगढ़ विद्युत पारेषण विभाग ठेका कर्मचारी संघ ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए श्री गनपत शर्मा को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय राव देवरणकर जी के द्वारा की गई है।
श्री गनपत शर्मा कोरबा की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी और ठेका कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन की गतिविधियों में वृद्धि होगी। श्री शर्मा की नियुक्ति से संगठन के कार्यों में नये आयाम जुड़ेंगे और ठेका कर्मचारियों के लिए बेहतर कामकाज के अवसर प्रदान किए जा सकेंगे।
श्री विजय राव देवरणकर जी ने श्री गनपत शर्मा कोरबा को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और कहा है कि श्री शर्मा की नियुक्ति से संगठन को नई दिशा मिलेगी और ठेका कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन की गतिविधियों में वृद्धि होगी । साथ ही श्री गनपत शर्मा जी के समर्थकों में खुसी का माहौल बना है एवं उनको बधाइयां देने वालो का तांता लगा हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय राव देवरणकर के द्वारा श्री शर्मा जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया हैं ।