Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती, 14 अक्टूबर 2025। ग्राम असौंदा में महिला समूह की पहल और आबकारी वृत्त सक्ती की कार्रवाई में तीन अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
जप्त सामग्री: 20 लीटर महुआ शराब और 200 किलो महुआ लाहन।
आरोपी:
-
सुमति उरांव पति हरिचंद उरांव, वार्ड नंबर 7, असौंदा
-
सोनी उरांव पति परदेशी उरांव, वार्ड नंबर 7, असौंदा
-
गोवर्धन जायसवाल पिता भोंदू राम, उपकाचुंआ
धारा: 34(2) आबकारी अधिनियम।
इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल के नेतृत्व में आबकारी स्टाफ आर. रघुनाथ पैकरा, परस राम, भारती यादव, वाहन चालक कमलेश यादव और नगर सैनिक शामिल रहे।