Saturday, January 17, 2026

*गेवरा बस्ती क्षेत्र के नवनिर्वाचित 3 पार्षदों ने एसईसीएल के सीएमडी से की सौजन्य मुलाकात* 

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा के गठन के पश्चात गेवरा बस्ती क्षेत्र से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने गेवरा बस्ती क्षेत्र अधिग्रहण की गई भूमि की समस्या को लेकर बिलासपुर हेड ऑफिस के सीएमडी से मुलाकात किये, एवं गेवरा बस्ती क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण, जल, बिजली सड़क, रोजगार जैसी मूलभूत अन्य समस्याओं से लिखित आवेदन के सांथ अवगत कराया गया।

 

गेवरा बस्ती क्षेत्र के पार्षदों में श्रवण कुमार, राजकुमार, प्यारेलाल ने सीएमडी एवं अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करने की बात कही गई, सांथ ही सांथ लिखित में समस्याओं को आवेदन के तौर पर दिया गया।

जनप्रतिनिधि के द्वारा एसईसीएल बिलासपुर के सीएमडी व अधिकारियों को अवगत कराया की गेवरा बस्ती क्षेत्र की जमीन को अधिग्रहण 2014 में कर लिया गया था जो पूरे 10 वर्ष से बीत गए हैं, जिसका पत्रक 5 और 6 के प्रारूप सही से जारी अभी तक नही हो पाया है जिस वजह से गेवरा बस्ती के अधिग्रहण होने पर रोजगार बसावट और अन्य कारणों के वजह से भू स्थापितों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

गेवरा बस्ती के पार्षदों के द्वारा एसईसीएल प्रबंधक बिलासपुर सीएमडी ऑफिस में अवगत करते हुए ग्राम गेवरा बस्ती का अधिग्रहण को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पर जोर देने की बात कही गई साथी ही पत्रक 5 से 6 सही आदेश जारी करने की बात कही गई।

 

इन समस्या को लेकर गेवरा बस्ती क्षेत्र के अन्य वार्ड के जनप्रतिनि भी शामिल रहे जिसमें वार्ड पार्षद 28 से श्रवण कुमार यादव वार्ड 24 से पार्षद राजकुमार कंवर वार्ड पार्षद 26 से प्यारेलाल दिवाकर ने अपने क्षेत्र गेवरा बस्ती की समस्याओं को लेकर उपस्थित रहे।

Latest News

सिर्फ 2 लाख की डाउन पेमेंट पर घर लाएं Maruti Suzuki Victoris, जानें बेस वेरिएंट की EMI कितनी आएगी

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार निर्माता Maruti Suzuki की मिड-साइज SUV Maruti Victoris ग्राहकों के बीच तेजी से...

More Articles Like This