कोरबा :- करतला थाना क्षेत्र ग्राम घिनारा और नवापारा के सरपंच और ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुँच कर गाँव में बन रहे अवैध कच्ची महुआ शराब बंदी को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा गया है!

सरपंच और ग्रामीणों ने बताया की घिनारा और नवापारा पंचायत में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बेंचा जा रहा जिससे गाँव में शराबखोरी बढ़ गई है गाँव के पुरुष जवान और बच्चों में शराबखोरी बढ़ रही है और दूसरे गाँव के लोग भी शराब पीने के लिए आते हैं जिससे गाँव का माहौल भी खराब हो रहा है!
गाँव में शराबबंदी करने ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत कराया गया और ग्रामीणों के सहमति से पूर्ण शराबबंदी करने समिति का गठन किया गया है जिनके द्वारा अवैध शराब बनाने वालों को मना किया जा रहा लेकिन अवैध शराब बनाने वाले लोग नहीं मान रहे हैं और बदतमीजी करते हैं समिति के लोगों के साथ गाली गलौज और देख लेने की धमकीयां देते हैं!
ग्रामीणों ने घिनारा और नवापारा पंचायत में बन रहे अवैध शराब को बंद करने के लिए कलेक्टर से सहयोग की मांग की गई है कलेक्टर ने ग्रामीणों को शराबबंदी करने में प्रशासन की ओर से सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है!
