गले लगाया, हाथ पकड़कर पूछा हालचाल फिर दोनों ने… अपने आवास पर जो बाइडेन ने PM मोदी का गर्मजोशी से किया स्वागत, बोले- ‘जब हम बैठते हैं…’- Joe Biden Meet PM Modi

Must Read

पीएम नरेन्द्र मोदी  क्वाड शिखर सम्मेलन  में भाग लेने शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका  पहुंचे। क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। यहां बाइडेन ने अपने आवास पर पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। दोनों नेताओं ने मिलते ही एक दूसरे को गले लगाया। इसके बाद दोनों से एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हालटाल पीछा। इसके बाद बाइडेन ने पीएम मोदी का हाथ थामा और उनको अपने घर के अंदर ले गए। यहां दोनों ने कई मुद्दों पर बात की।

https://x.com/narendramodi/status/1837580216492798096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837580216492798096%7Ctwgr%5Ee94d3b76446a9730abb4e70e686e4861928adb35%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fquad-summit-america-president-joe-biden-meets-pm-narendra-modi%2F

प्रधानमंत्री मोदी ने जो बाइडेन के साथ हुए मुलाकात का फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए मोदी ने लिखा कि- मैं ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने आवास पर मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति बिडेन को धन्यवाद देता हूं। हमारी बातचीत बेहद सार्थक रही. बैठक के दौरान हमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला।

https://x.com/narendramodi/status/1837662672772378626?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837662672772378626%7Ctwgr%5Ee94d3b76446a9730abb4e70e686e4861928adb35%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fquad-summit-america-president-joe-biden-meets-pm-narendra-modi%2F

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात को फोटो शेयर करते हुए लिखा कि-
भारत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, घनिष्ठ और अधिक गतिशील है।

बाइडेन ने आगे लिखा कि- प्रधानमंत्री मोदी, जब भी हम बैठते हैं, मैं सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की हमारी क्षमता से दंग रह जाता हूं। आज भी कुछ अलग नहीं था.

https://x.com/POTUS/status/1837561205025653025?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837561205025653025%7Ctwgr%5Ee94d3b76446a9730abb4e70e686e4861928adb35%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fquad-summit-america-president-joe-biden-meets-pm-narendra-modi%2F

बता दें कि पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा भी शामिल हैं। अमेरिकी टीम में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक टीएच जेक सुलिवन और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल थे। इस तीन दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। ये सभी क्वाड सम्मेलन के लिए ही अमेरिका आए हुए हैं।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This