Friday, July 11, 2025

खिड़की से बाहर लटककर किया स्टंट, राहगीरों में दहशत का माहौल

Must Read

कोरबा शहर में चलती कार की छत पर बैठे कर युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है। निहारिका मुख्य मार्ग पर कुछ युवकों ने कार की खिड़की से बाहर खड़े होकर और छत पर बैठकर रील बनाई।वमामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की हरकतों पर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

शहर में बेखौफ घूम रहे थे युवक।
शहर में बेखौफ घूम रहे थे युवक।

चलती ऑटो में किया था स्टंट

स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार की स्पीड और युवकों की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती थी। इससे पहले भी बालको थाना क्षेत्र में दो युवकों का चलती इलेक्ट्रिक ऑटो पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में युवक ऑटो के दरवाजे पर खड़े होकर बिना हाथ पकड़े स्टंट करते दिखे थे।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This