Sunday, October 19, 2025

कोरबा: फ्लोरामेक्स ठगी मामला—ननकी राम कंवर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा राज्य सरकार को किया गया गुमराह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर/कोरबा।भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कोरबा जिले में महिलाओं के साथ हुए बहुचर्चित फ्लोरामेक्स ठगी मामले में राज्य शासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंवर ने कहा कि कोरबा जिले में लगभग 40,000 महिलाओं के साथ फ्लोरामेक्स नामक कंपनी द्वारा अरबों रुपए की ठगी की गई, जिसकी शिकायत उन्होंने केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में की थी।

 

इस शिकायत पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए 1 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया था। आयोग के निर्देश पर कोरबा कलेक्टर से मामले की रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन अब ननकी राम कंवर का कहना है कि कलेक्टर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट मनगढ़ंत, भ्रामक और तथ्यों से परे है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में झूठी और गुमराह करने वाली जानकारियां शामिल कीं, जिसे राज्य सरकार ने बिना किसी स्वतंत्र जांच के केंद्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को भेज दिया। कंवर के अनुसार, राज्य सरकार को जानबूझकर भ्रमित किया गया, जिससे न सिर्फ पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलने में बाधा आई है, बल्कि आदिवासी समाज का विश्वास भी प्रभावित हुआ है।

 

पूर्व मंत्री ने मांग की है कि इस मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार सक्रिय भूमिका निभाए।

 

फिलहाल आयोग की ओर से अगली कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है, वहीं ननकी राम कंवर ने संकेत दिए हैं कि यदि मामले को दबाने की कोशिश की गई तो वे इस लड़ाई को सड़कों तक ले जाएंगे।

 

 

 

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This