कोरबा। कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा की गई ठगी के खिलाफ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में जारी वित्तीय अनियमितताओं की जांच को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इस कड़ी में आज प्रशासन ने जिले के विभिन्न माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तरों को सील करने की कार्रवाई की, जबकि कुछ आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस कार्रवाई ने जिले में एक बार फिर से ठगी और वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों को उजागर किया है।
माइक्रोफाइनेंस बैंकों के दफ्तरों पर सील की कार्रवाई
जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से वित्तीय अनियमितताओं की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इसके तहत अनुविभाग कटघोरा और जिले के अन्य हिस्सों में संचालित एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, और स्पंदना बैंक नवागांव कटघोरा के कार्यालयों को सील किया गया। प्रशासन का कहना है कि यह कदम वित्तीय धोखाधड़ी और अनियमितताओं की जांच के चलते उठाया गया है।
महिलाओं के खिलाफ चक्काजाम, एफआईआर दर्ज
इस बीच, रविवार को आईटीआई तानसेन चौक पर महिलाओं द्वारा किए गए चक्काजाम के मामले में भी पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। इन महिलाओं ने माइक्रोफाइनेंस बैंकों के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सड़कों पर चक्काजाम किया था। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उनकी पहचान शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था, और इसलिए कार्रवाई की गई है।