कोरबा :-कुसमुंडा इमली छप्पर चर्च के सामने रेहान होंडा एजेंसी शोरूम को चोर ने बनाया निशाना बीती रात चोर के द्वारा ऊपर छत के खुले दरवाजे से सीडीओ के जरिए शोरूम एजेंसी के अंदर घुसकर लॉकर और ड्रॉर को तोड़कर रकम चोरी कर हुआ फरार कुसमुंडा थाना में हुई शिकायत पुलिस जांच पर कर रही है कार्यवाही बीती रात हुई रेहान होंडा शोरूम एजेंसी मैं चोरी और क्षेत्र में हो रही चोरियों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं
