Monday, October 20, 2025

कलेक्टर श्री हरिस एस ने समय-सीमा की बैठक में की विकास कार्यों की गहन समीक्षा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 8 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को एग्री स्टैक में पंजीयन में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आगामी दिनों में होने वाले कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारियों पर चर्चा किया गया। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड को ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने के लिए एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने स्वच्छता अभियान के तहत बन रहे व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) का निर्माण कर खरीफ-रबी फसल के लिए आवश्यकता वाले किसानों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बस्तर, बास्तानार और तोकापाल में लक्षित हितग्राहियों के काम को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। हर घर नल जल योजना के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को पूरा करने की माहवार कार्ययोजना का विवरण देने को कहा। उन्होंने ई-आफिस संचालन स्थिति की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने मनरेगा के तहत निर्माणधीन आंगनबाड़ी और पीडीएस दुकानों के निर्माण की प्रगति और उनके हैंडओवर की स्थिति का संज्ञान लिया। उन्होंने जिले में बनाए गए राशन कार्डों की समीक्षा करते हुए प्रचलित, निरस्त राशन कार्डों और उनमें जोड़े गए सदस्यों की जानकारी ली। साथ ही स्कूली बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की कार्यवाही पर विशेष रूप से चर्चा की। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत अद्यतन वारिसान के नवीन पंजीयन की विकासखण्डवार प्रगति पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड और वय वंदना कार्ड पंजीयन स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सघन मोतियाबिंद जांच एवं उपचार की स्थिति पर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुष्ठ रोग निवारण, पोषण ट्रैकर ऐप में एंट्री और नक्सल प्रभावित जिलों में चयनित योजनाओं का सेचुरेशन स्थिति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने समाज कल्याण के पेंशन भुगतान स्थिति की समीक्षा करते हुए डीपीडी (डायरेक्ट पेंशन डिस्पर्सल) के माध्यम से राशि हस्तांतरण की जानकारी देने के निर्देश दिए। इसके अलावा खाद्य विभाग से जिले में उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण की जानकारी भी ली। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, श्री ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This