Friday, July 11, 2025

कर्मा जयंती मनाने साहू समाज एकजुट हुए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी के द्वारा भक्त माता कर्मा जी की जयंती 25 मार्च को समारोह पूर्वक मनाने हेतु एकजुटता के साथ मनाया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय साहू समाज तेतरकुटी के द्वारा रविवार को कालीपुर में इस सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। इस दौरान नए परिवारों को समाज की सदस्यता दिलवाई गई। साथ ही सभी के सहयोग से भक्त माता कर्मा जी की जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
तय कार्यक्रमानुसार 25 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से साहू समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी, तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे हवन – पूजन कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे सामाजिक परिचय और अतिथि उद्बोधन, 2.30 बजे प्रतिभावान सम्मान समारोह तथा पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। तत्पश्चात् भक्त माता कर्मा तथा कृष्ण भगवान को भोग लगाई जायेगी इसके बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा। कालीपुर में समाज की हुई बैठक में इस सम्बन्ध में कई अन्य निर्णय लिये गये।

बैठक में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष गणेश राम साहू, मोहनलाल साहू, लाल बहादुर साहू, मलखान राम सोनवानी, जोहन राम साहू, परमानंद साहू, गोपी साहू, एके साहू, चंद्रशेखर साहू, पालन साहू, पांचू राम साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, सुकरू राम साहू, दिलीप साहू, श्रीमती सीमा साहू, विधु साहू, मंगलदई, भगवती साहू, पार्वती साहू, रत्न साहू, सोनाधार साहू सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Latest News

स्वामी आत्मानंद स्कूल हरदीबाजार की प्रबंधन समिति में गुलशन जायसवाल हुए नियुक्त, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने बनाया प्रतिनिधि

कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय हरदीबाजार की स्कूल प्रबंधन समिति में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत...

More Articles Like This