जगदलपुर, 21 दिसम्बर 2024/ स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शनिवार को कमिश्नर कार्यालय बस्तर संभाग जगदलपुर सहित संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय गीदम रोड जगदलपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय और अन्य कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने कार्यालय तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सफाई अभियान में व्यापक सहभागिता निभाई। ज्ञात हो कि कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने बस्तर संभाग के अंतर्गत सभी कार्यालयों और शासकीय संस्थाओं में हर महीने के तीसरे शनिवार को सभी कार्यालय, शासकीय संस्था और कार्यालय एवं संस्था परिसर की साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वेच्छापूर्वक अपने कार्यालय एवं संस्थाओं की स्वच्छता के लिए मिलकर पहल कर रहे हैं।