Monday, January 26, 2026

आदर्श नगर कुसमुंडा के स्टेडियम में 77 वे गणतंत्र दिवस पर S E C L महा प्रबंधक के हाथों फहराया देश का तिरंगा मान और समान के साथ मनाया गया*

Must Read

कुसमुंडा मे 77 वे गणतंत्र दिवस के तौर पर आदर्श नगर इंदिरा स्टेडियम में कुसमुंडा जी एम सचिन पाटील के द्वारा झंडा फहराया गया मान और समान के साथ वही क्षेत्र के स्कूल से आदर्श नगर के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल, बीकान स्कूल, केंद्र विद्यालय, वा डी ए वी स्कूल, के विद्यार्थियो वह त्रिपुरा राइफल के द्वारा इंदिरा स्टेडियम के ग्राउंड में परेड के साथ स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम का नजारा प्रदर्शित उनके द्वारा किया गया साथ ही क्षेत्र वासियों ने भी अपनी उपस्थिति देते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया साथ ही उपस्थित एस ई सी एल के अधिकारी व जेसीसी मैम्बर के साथ स्टाफ के कर्मचारी वा समस्त वच्चों के पालक के साथ अतिथि गण कार्यक्रम में उपस्थित हुए साथ ही महा प्रबंधक के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के अच्छे कार्यक्रम की प्रस्तुति पर एस ई सी एल की तरफ से प्रस्तुति चिन्ह प्रदान किया गया,,,,

    Latest News

    अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस

    ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...

    More Articles Like This