Friday, December 5, 2025

अमित बघेल गिरफ्तार : सरेंडर से ठीक पहले पुलिस की कार्रवाई,आज ही हुआ मां का निधन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर।छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बघेल शुक्रवार को सरेंडर करने ही वाले थे, लेकिन सरेंडर से महज़ 10 मिनट पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान कोर्ट और थाने के आस-पास बड़ी संख्या में उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामलों में नामजद अमित बघेल पिछले करीब 26 दिनों से फरार चल रहे थे।

0 मां का निधन और अंतिम संस्कार

जिस दिन बघेल की गिरफ्तारी हुई, उसी दिन (शुक्रवार को) उनकी मां का निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि अमित बघेल अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जल्द ही बेल (जमानत) के लिए अदालत में आवेदन कर सकते हैं।

0 सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत

अमित बघेल को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि बघेल अपनी जुबान पर लगाम रखें। कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया था कि जहाँ-जहाँ उनके खिलाफ FIR दर्ज है, वे वहाँ की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें। कोर्ट ने साफ कर दिया था कि उन्हें कोई राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा

Latest News

आज का राशिफल: सफलता और खुशियों से भरा दिन, निवेश और परिवार में लाभ के संकेत

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए सफलता और लाभ लेकर आएगा। कामकाज में मनचाहा परिणाम मिलेगा। परिवार में...

More Articles Like This