Tuesday, October 21, 2025

अपनी मांगों को लेकर सैकड़ो शिवसैनिकों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सुरजपुर-प्रेमनगर/ शिवसेना (उद्धव गुट) ने जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव और ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत महंत के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर प्रेमनगर में प्रदर्शन किया प्रदर्शन के पश्चात शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार के हाथों ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिवसेना नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के कई मामले लगातार आ रहे हैं परंतु शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता है,जिससे बाध्य होकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है। हमारी मांगों पर प्रशासन तत्काल जांच और कार्रवाई करे, अन्यथा आगे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

मांग पत्र में धान उपार्जन केंद्र चंदननगर में हुए करोड़ों के घोटाले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया जबकि कई सबूतो को नष्ट किए जाने की आशंका है क्या खाद्य अधिकारी के संरक्षण में धान उपार्जन केन्द्रों में घोटाला किए जा रहे हैं..? जिस पर तत्काल जांच और सभी जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने,
दूसरे राज्यों से आए लकड़ी तस्करों के द्वारा बिना परमिशन के लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहाईकाओं की भर्ती में हुई अनियमितता के जिम्मेदारों की जांच और कार्रवाई करने।

अंग्रेजी शराब दुकान को। शहर से दूर ले जाने जैसी मांगें शामिल हैं। मौके पर शिवसेना के जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव,ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमन्त कुमार महंत,जिला सचिव डॉ आर.एस पटेल,जिला प्रवक्ता उमेश चन्द्र लाल श्रीवास्तव (भूतपूर्व सैनिक) ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम, नगर अध्यक्ष साहिल खान,महिला जिला अध्यक्ष पिंकी पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर आनंद कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष भैयाथान कामता प्रसाद सैनी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष जय सोनवानी (सरगुजा) अहिबरन सिंह, दिल साय, भगवान प्रसाद, देवधान,बलदेव राम, मथुरा,जागेश्वर,कुहील यादव,रश्मि पावले, कुमारी कृष्णा, रजमनिया सिंह,प्रभा सिंह,सहित अन्य शिवसैनिक मौजूद थे।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This