Getting your Trinity Audio player ready...
|
Zubeen Garg death case गुवाहाटी, 7 अक्टूबर 2025: मशहूर गायक जुबीन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। असम पुलिस ने इस केस में जुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस में कार्यरत DSP संदीपन गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के समय संदीपन गर्ग जुबीन के साथ मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में पुलिस को पूरी जानकारी नहीं दी थी।
जेसीआई कोरबा सेंट्रल ने की चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, 11 नवम्बर को होगा निर्वाचन
जांच अधिकारियों के मुताबिक, जुबीन गर्ग की मौत को शुरू में एक सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन परिवार और फैंस द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों के बाद पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गहन जांच शुरू की। इसी क्रम में पुलिस को संदीपन गर्ग की भूमिका पर संदेह हुआ।
coal block protest: कोल परियोजना को रद्द करने की मांग, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
DSP पर आरोप: बयान में विरोधाभास
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीपन ने हादसे को लेकर जो बयान दिया था, वह घटनास्थल से मिले सबूतों से मेल नहीं खा रहा था। CCTV फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स और फॉरेंसिक रिपोर्ट की समीक्षा के बाद संदीपन की भूमिका संदिग्ध पाई गई। इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, और फिर गिरफ्तारी की गई।