Thursday, November 13, 2025

Youth Stabbed to Death in Durg : पत्नी पर टिप्पणी को लेकर बढ़ा विवाद – तीन आरोपी फरार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान योगेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात पत्नी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद हुई।

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात योगेश अपने घर पर मौजूद था। इसी दौरान तीन युवक उसके घर के बाहर आए और किसी बात को लेकर बहस करने लगे। विवाद बढ़ने पर बात हाथापाई तक पहुंच गई, और देखते ही देखते तीनों आरोपियों ने योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल योगेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक योगेश का स्वभाव शांत था, लेकिन आरोपी अकसर इलाके में विवाद करते रहते थे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

Latest News

Naxali Atank Samapt : नेशनल पार्क मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत, 27 लाख के इनामी 6 माओवादी ढेर

Naxali Atank Samapt : बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नेशनल पार्क के घने...

More Articles Like This