दशगात्र में शामिल होने पहुंचे थे युवक, आए आकाशीय बिजली की चपेट में, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे

Must Read

Youth had come to participate in Dashgatra, came in the grip of lightning

छत्तीसगढ़ में मानसून के दस्तक देने के साथ ही जमकर बारिश हो रही है। कोरबा में भी पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और रुक-रुककर बारिश हो रही है जिसके चलते आसमानी आफत का खतरा काफी बढ़ गया है।

ऐसा ही कुछ पाली ब्लाॅक के ग्राम माखनपुर में हुआ जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। तीनों बिलासपुर से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा के ग्राम माखनपुर पहुंचे हुए थे। मौसम के करवट लेने के साथ ही जोरदार बारिश हुई।

बारिश से बचने लोग घर के आंगन में खड़े थे जोरदार बिजली कड़की और लोग उसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों को उपचार के लिए पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

Latest News

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कुसमुंडा पुलिस की कार्यवाही जारी

कोरबा.पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यु.बी.एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री विमल...

More Articles Like This