खदान में डूबा युवक.. SDRF ने शव को बाहर निकाला.. मस्जिद से निकला था घर जाने के लिए

Must Read

Youth drowned in mine… SDRF took out the body.

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में उमदा हाउसिंग बोर्ड के पास एक मुरम खदान में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुरानी भिलाई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी पीडी चंद्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड उमदा भिलाई 3 में काफी पुरानी मुरम खदान है। वो काफी गहरा है और उसमें पानी भरा हुआ है। पदुम नगर भिलाई निवासी आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर इजलाल अहमद का बेटा हिलाल अहमद शनिवार शाम को नमाज अदा करने वहीं पास के मस्जिद में गया था।

बताया जा रहा है कि हिलाल की दिमागी हालत ठीक नहीं है। नमाज के बाद वो रात में मस्जिद बंद होने तक वहीं रुक गया। रात में करीब नौ बजे मस्जिद बंद होने लगी तो हिलाल भी वहां से साइकिल लेकर घर जाने के लिए निकला, लेकिन रास्ता भटक गया। रात तक घर न पहुंचने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार को सुबह मुरम खदान में उसकी लाश देखी गई।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This