Friday, March 14, 2025

कोरबा में युवक ने किया सुसाइड:मालगाड़ी के सामने कूदकर दे दी जान

Must Read

कोरबा।’ में एक अज्ञात युवक ने चलती मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मालगाड़ी से कटकर युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। घटना मंगलवार की रात बरपाली और मड़वारानी रेलवे स्टेशन के बीच की है।

मालगाड़ी के चालक के अनुसार, रात करीब 12 बजे एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था। चालक ने हॉर्न बजाकर उसे सावधान करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने अचानक चलती मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। चालक ने तुरंत आरपीएफ पुलिस को सूचना दी।

उरगा थाना पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे। युवक शर्ट और पैंट पहने हुए था, लेकिन उसकी जेब से कोई पहचान पत्र या अन्य सामान नहीं मिला। पुलिस ने शव को जिला मेडिकल कॉलेज के शव कक्ष में रखवा दिया है।

पुलिस आसपास के गांवों में मुनादी करवा रही है और मृतक की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र मरकाम के नेतृत्व में टीम लगातार जांच में जुटी है। घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This