Saturday, February 8, 2025

चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Must Read

दुर्ग। भिलाई के लक्ष्मी मार्केट के आदर्श नगर में कल रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने युवक पर चाकू से इतना हमला किया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.मृतक की पहचान धीरज महानंद उर्फ टकला के रूप में हुई है, जो कि एक आदतन अपराधी था. जानकारी के अनुसार, धीरज हत्या के आरोप में बिलासपुर जेल में बंद था और हाल ही में रिहा हुआ था.पुलिस ने बताया कि घटना के समय धीरज महानंद ने करीब 5 बजे एक युवक को कटर मारा था, जिसकी सूचना सुपेला पुलिस को मिली थी. पुलिस उसे तलाश कर रही थी, तभी एक घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि धीरज पर किसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया है. जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Latest News

भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी संगीता सिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर सघन जनसंपर्क कर रही विधायक गोमती साय , मिल रहा अपार जनसमर्थन

पत्थलगांव । नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर घर पहुंचकर अपने अपने...

More Articles Like This