Getting your Trinity Audio player ready...
|
दुर्ग। भिलाई के लक्ष्मी मार्केट के आदर्श नगर में कल रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने युवक पर चाकू से इतना हमला किया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.मृतक की पहचान धीरज महानंद उर्फ टकला के रूप में हुई है, जो कि एक आदतन अपराधी था. जानकारी के अनुसार, धीरज हत्या के आरोप में बिलासपुर जेल में बंद था और हाल ही में रिहा हुआ था.पुलिस ने बताया कि घटना के समय धीरज महानंद ने करीब 5 बजे एक युवक को कटर मारा था, जिसकी सूचना सुपेला पुलिस को मिली थी. पुलिस उसे तलाश कर रही थी, तभी एक घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि धीरज पर किसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया है. जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.