बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 7 दोस्तों ने एक युवक को किडनैप कर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक ने स्कूटी को किराए में लेकर गिरवी रख दिया था, जिससे नाराज युवक ने साजिश रची। अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर पीटा और हत्या की। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।
टीआई जेपी गुप्ता ने बताया कि तोरवा में रहने वाले हरिओम सिंह फाइनेंस का काम करता था। उसने कई लोगों से उधार में रुपए लिए थे। साथ ही उसने राजकिशोर नगर में रेंटल में बाइक देने वाले हर्षित गौरहा से किराए पर स्कूटी लिया था।
हरिओम ने उसकी जानकारी के बिना ही किराए की स्कूटी को गिरवी रख दिया था। किराया नहीं मिलने पर हर्षित उसकी तलाश कर रहा था। हरिओम ने सुयश और उसके साथियों से भी पैसे उधार लिया था। लिहाजा, सुयश भी हरिओम की तलाश में था।
24 अक्टूबर की दोपहर सुयश और इंद्रजीत उसकी तलाश में तोरवा गए थे। इधर हर्षित ने उसी शाम हरिओम को विनोबा नगर स्थित किराए के मकान में हरिओम को पकड़ लिया। हर्षित और उसके दोस्त हरिओम को लेकर सकरी गए। वहां पर उन्होंने हरिओम की जमकर पिटाई की और स्कूटी के संबंध में पूछताछ की।
इस पर उसने बताया कि सुयश और इंद्रजीत के पास स्कूटी को गिरवी रख दिया है। इस पर हर्षित ने अपने मोबाइल पर उन्हें काल कर सकरी बुलाया। इसके बाद इंद्रजीत और उसके साथियों ने भी हरिओम की बेरहमी से पिटाई की।
साथ ही अपने मोबाइल पर हरिओम के परिजनों से बात भी कराई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में विनोबा नगर में छोड़कर भाग निकले। इस बीच अस्पताल में इलाज के दौरान हरिओम की मौत हो गई।