Sunday, August 31, 2025

चलती बाइक में युवक को आया हार्ट अटैक, गिरकर मौत:अंबिकापुर रिंगरोड पर घटना का सामने आया CCTV फुटेज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सरगुजा।’ अंबिकापुर के रिंग रोड पर बुधवार दोपहर चलती बाइक में युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई।

करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करने वाला 35 वर्षीय सिरिल तिर्की अपनी हीरो होंडा सीडी 100 बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की।

इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This