IED की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

Must Read

IED की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत

बीजापुर। बीजापुर में माओवादियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आकर 18 वर्षीय ग्रामीण युवक गड़िया की मौत हुई। 20 अप्रैल को वनोपज के लिए जंगल गया हुआ था।इसी दौरान प्रेशर IED की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंगालूर थानाक्षेत्र के मुतवेंडी के जंगलों का मामला है।

बीजापुर के केशकुतुल इलाके में मुठभेड़ में एक नक्‍सली को पुलिस ने कल ढेर कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास एक जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे गोलीबारी हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने कहा कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित केशकुतुल-केशमुंडी जंगलों में नक्सलियों के डिवीजन सप्लाई टीम कमांडर कवासी पंडारू और 15-20 अन्य कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This