जमीनों का बंटवारा तो आपने सुना होगा लेकिन क्या पति का बंटवारा आपने सुना है, पढ़ें पूरी खबर

Must Read

जमीनों का बंटवारा तो आपने सुना होगा लेकिन क्या पति का बंटवारा आपने सुना है, पढ़ें पूरी खबर

ग्वालियर से एक अनोखा मामला सामने आया है आज तक हम लोगों ने जमीन का बंटवारा सुना था लेकिन यहां 2 महिलाओं ने पति का ही बटवारा कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर की रहने वाली एक युवती का विवाह सॉफ्टवेयर इंजीनियर से हुआ था युवक हरियाणा के गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है शादी के बाद पति-पत्नी करीब 2 साल तक एक दूसरे के साथ गुरुग्राम में ही रहे दोनों का एक बेटा भी है इसके बाद 2020 में कोरोना के चलते लॉक डाउन लग गया work-from-home के चलते इंजीनियर ग्वालियर आ गया और कुछ दिनों के बाद वापस गुरुग्राम चला गया लेकिन पत्नी और बच्चे को मायके में ही छोड़ गया। स्थिति सामान्य होने पर भी पति अपने पत्नी एवं बेटे को लेने नहीं आया तो पत्नी खुद ही गुरुग्राम जा पहुंची।

गुरुग्राम पहुंचते ही पत्नी को पता चला कि पति ने उसी के कंपनी में काम करने वाली महिला कर्मचारी से  शादी कर ली दोनों पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहे और फिर उन्होंने चुपचाप शादी भी कर ली उसकी दूसरी पत्नी ने एक लड़की को जन्म दिया इस बात को लेकर पहली पत्नी से पति का विवाद हो गया वहां से महिला वापस अपने मायके लौट आई परिजनों की मदद से उसने ग्वालियर कुटुंब न्यायालय में शिकायत दर्ज की इंजीनियर की पहली पत्नी ने गुजारा भत्ते के लिए केस करना चाहा इसी दौरान महिला की मुलाकात कुटुंब न्यायालय के काउंसलर हरीश दीवान से हुई हरीश दीवान ने कोर्ट में केस दाखिल करने से पहले ही महिला के पति से बातचीत की उसे गुरुग्राम में पत्नी के संग ग्वालियर बुलाया जहां इंजीनियर ने बताया कि पहली पत्नी से उसकी अब नहीं बन सकती क्योंकि उसका नेचर ठीक नहीं है यही वजह रही है कि उसने दूसरी युवती से विवाह किया है वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ खुश है और उसे किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं था।

काउंसलर ने पति को समझाया कि अदालत में केस जाने पर उसे भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा इसके पीछे की वजह यह है कि हिंदू विवाह अधिनियम के मुताबिक पहली पत्नी को बिना तलाक दिए आप दूसरी शादी नहीं कर सकते दूसरी शादी गैरकानूनी है काउंसलर के तर्क सुनकर इंजीनियर समझौते को तैयार हो गया कोर्ट के बाहर हुए करार पर दोनों पत्नियों ने भी अपनी-अपनी सहमति दे दी इस करार के तहत पति सप्ताह में 3 दिन पहली पत्नी के संग और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा और रविवार के दिन अपनी मर्जी से किसी के पास भी चला जाएगा समझौता के तहत इंजीनियर ने अपनी दोनों पत्नियों को गुरुग्राम में अलग-अलग फ्लैट पर रखा है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This