|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
साहू संघ सक्ती परिक्षेत्र का चुनाव राधा कृष्ण मंदिर में संपन्न हुआ , जिसमें योगेश साहू को निर्विरोध रूप से सक्ती परिक्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया एवं राम अवतार साहू उपाध्यक्ष, राजेंद्र साहू संगठन सचिव, श्रीमती ललिता साहू उपाध्यक्ष महिला तथा श्रीमती कविता साहू संगठन सचिव महिला भी सर्वसम्मति से चुने गए …
यह चुनाव नगर के विभाजित चार इकाइयों के चुने गए पदाधिकारी तथा पूर्व निर्वाचित परिक्षेत्र के पदाधिकारी के द्वारा किया गया , चुनाव अधिकारी प्रकाश साहू तहसील अध्यक्ष, नेत्र साहू तहसील सचिव, बम्हनीडीह के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, जिला महामंत्री सुखचरण साहू एवं वरिष्ठ सदस्य चेक राम साहू, डोड़की परिक्षेत्र के अध्यक्ष योगेंद्र साहू रगजा के मेम साहू की उपस्थिति में किया गया। यह चुनाव प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार किया गया। इसके पहले नगर के ग्रामीण इकाइयों का भी चुनाव किया गया था जिसमें अखराभांठा से नरेश साहू अध्यक्ष, परमानंद साहू, टोरेंद्र साहू ,श्रीमती शमिता साहू , श्रीमती ममता साहू तथा बुधवारी बाजार इकाई से गौरीशंकर साहू अध्यक्ष, परमेश्वर साहू CSEB, पुरुषोत्तम साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती राजकुमारी साहू, झूलकदम इकाई से हीरानंद साहू अध्यक्ष, परमेश्वर साहू , दिनेश साहू, श्रीमती ललिता साहू एवं श्रीमती आरती साहू तथा सोंठी से राम अवतार साहू अध्यक्ष, राजेंद्र साहू, श्यामअवतार साहू, श्रीमती बिनेश्वरि साहू एवं श्रीमती ललिता साहू चुने गए थे। साथ ही परिक्षेत्र के पूर्व पदाधिकारी गण श्री चेतन साहू अध्यक्ष, डोरी लाल साहू उपाध्यक्ष, भगत राम साहू सचिव, घनश्याम साहू कोषाध्यक्ष, गिरिजा शंकर साहू अंकेक्षक, श्रीमती भगवती साहू उपाध्यक्ष व धीरज साहू भी उपस्थित थे। अध्यक्ष चुने जाने के बाद योगेश साहू ने कहा कि नगर में सभी का सहयोग लेते हुए तथा सभी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए समाज हित में कार्य करेंगे. उक्त टीम का निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से चुने जाने पर जिला अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू जी, सचिव डॉ पूरन साहू, महामंत्री सुखचरण साहू, उपाध्यक्ष गोरेलाल साहू , संरक्षक पतीराम साहू जी सहित सभी जिला पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की है।

