Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर/जशपुर, 21 जून 2025 — पूरी दुनिया के साथ छत्तीसगढ़ में भी 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “योग संगम – हरित योग” थीम के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राज्यपाल बिस्वाभूषण हरिचंदन ने राजधानी रायपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया, वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में भाग लेकर लोगों को योग अपनाने का संदेश दिया।
जशपुर में सुबह 7 बजे आयोजित योग सत्र में हजारों की संख्या में नागरिक, स्कूली बच्चे, युवा और अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा बनकर हमें प्रकृति से जोड़ता है।”
इधर, उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने मुंगेली जिला मुख्यालय में और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम में आयोजित योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने भी लोगों से आह्वान किया कि वे नियमित योग करें और इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करें।