Getting your Trinity Audio player ready...
|
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग रायपुर से मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा संचालित सियान सदन कूधरी सारंगढ़ में यश पलांगे एवं उनके माता पिता प्रेमलता आशीष पलांगे ग्राम लेंधरा छोटे नें अपने पुरे परिवार के साथ प्यारे बेटा यश का जन्मदिन उत्सव एक अनोखा सोच व बच्चे को अच्छे सिख देते हुए वृद्ध लोगों के बीच केक काटकर बुजुर्गों को साल वितरण कर आशीर्वाद लेते नजर आए छोटे बच्चे को किस मार्ग में लेकर जाना है कैसी परवरिश देनी है पूरा मां बाप के ऊपर डिपेंड करता है हर पालक को पलांगे परिवार से सिख लेनी होगी अगर वह अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य को लेकर चिंतित है तो अपने से बड़ों का आदर सम्मान साथ ही साथ मददगार बनाने में हमेशा शिक्षा देते रहे आज का अनोखा प्रयास वृद्ध जन के साथ अपना जन्मदिन पर फल ,साल वितरण कर उन लोगों के साथ जन्मदिन की केक काटकर बहुत ही ख़ुशी से अपना समय बिताया और सभी से आशीर्वाद प्राप्त किया जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए सभी के साथ फोटो खिचवा कर इस यादगार दिन को कैमरा में कैद किया। अन्य लोगों का सोच यह रहता है की यार दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन पार्टी सेलिब्रेट करें, लेकिन यश एवं उनके माता पिता का सोच इन सोच से अलग ही है जन्मदिन के उत्सव पर,जनपद सदस्य नरेश चौहान, RHO कस्तूरी साव,शंभू पटेल , देवचरण साहू ,मिथुन यादव, सुमित्रा यादव, उपस्थित थे।