Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर| 20 सितम्बर 2025 – आज जगदलपुर के होटल ग्रैंड शिल्पी इंटरनेशनल में यशोदा हॉस्पिटल्स, हैदराबाद, जो भारत के अग्रणी क्वाटरनरी केयर मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स द्वारा बस्तर क्षेत्र के लोगों और चिकित्सा समुदाय के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रेस मीट का आयोजन किया।
अब बस्तर के सुदूर अंचल के मरीज भी बिना किसी कठिनाई के हैदराबाद स्थित यशोदा हॉस्पिटल्स में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्नत चिकित्सा तकनीक, अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यशोदा हॉस्पिटल्स ने बस्तर क्षेत्र के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार किया है।
डॉ. बी. वी. पुरोहित, सीनियर कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायरेक्टर कैथलैब ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य विश्वस्तरीय हृदय देखभाल को उन क्षेत्रों तक पहुंचाना है, जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। नवीनतम तकनीक और विशेषज्ञता के साथ हम मरीजों को बेहतर और सुरक्षित उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यशोदा हॉस्पिटल हैदराबाद में विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। जहाँ उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहाँ के लोगों को जागरूक करना एवं उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करना हमारा उद्देश्य है ।
डॉ. पुरोहित ने आगे कहा कि यदि बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक कमजोरी के कारण इलाज कराने में समस्या हो रही हो तो हम उन्हें कम से कम राशि में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के साथ इलाज करवाएगें। आप हमारे यशोदा हॉस्पिटल ऑनलाइन पोर्टल से कॉल सेंटर के नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं जिसमें आपको हमारे हॉस्पिटल की सही जानकारी उपलब्ध होंगी एवं इलाज कराने में सुविधा प्राप्त होंगी। हमारे हॉस्पिटल के माध्यम एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। स्थानीय स्तर पर भी हमारे प्रतिनिधि रविशंकर यादव बस्तर क्षेत्र का कार्य देख रहे हैं उनसे भी संपर्क कर यशोदा हॉस्पिटल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे।
प्रेस मीट के दौरान मौजूद उदय भास्कर, डीजीएम–मार्केटिंग ने बताया कि यशोदा हॉस्पिटल केवल इलाज ही नहीं बल्कि मरीजों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रख रहा है। उन्होंने कहा कि यशोदा हॉस्पिटल्स द्वारा बस्तर के मरीजों को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से मुफ्त परिवहन पिक-अप और ड्रॉप सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यशोदा हॉस्पिटल प्रबंधन ने विश्वास व्यक्त किया कि इस पहल से बस्तर के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल सकेंगी और उनकी चिकित्सा संबंधी परेशानियों में काफी कमी आएगी।