Friday, November 21, 2025

जगदलपुर के लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में लांच हुई यामाहा की बहुप्रतीक्षित बाइक XSR 155, रेट्रो लुक ने जीता युवाओं का दिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। यामाहा मोटर इंडिया की नई XSR 155 बाइक का आज शुक्रवार को जगदलपुर के यामाहा के अधिकृत डीलर लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी में आधिकारिक लॉन्च किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने केक काटकर यहामा की नई XSR 155 का लांच किया।
बता दें कि इस नियो-रेट्रो रोडस्टर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल की बस्तर जिले में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये तय की गई है। R15 V4 के प्लेटफॉर्म पर बनी यह बाइक क्लासिक डिजाइन और मॉडर्न परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
जगदलपुर के पॉवर हाउस रोड में स्थित लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी नई यामाहा XSR 155 को चार कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। जिसमें मेटालिक ग्रे, ग्रेइंग ग्रीन मेटालिक, मेटालिक ब्लू और विविड रेड जैसे रंग शामिल हैं। इस अवसर पर विधायक लखेश्वर बघेल ने इस बाइक के प्रथम खरीददार को बाइक की चाबी सौंपकर उसे शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने इस मौके पर कहा कि लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी विगत 58 वर्षों से यामाहा कंपनी के डीलर के रूप में आज पर्यंत तक कार्य के रही है । उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में उन्होंने भी यहीं से राजदूत मोटर साइकिल खरीदी थी ।आज के आधुनिक समय में आज यामाहा XSR 155 का लांच किया गया है , निःसंदेह ये बाइक युवाओं को पसन्द आयेगी । विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि वह इस बाइक लॉन्च के अवसर पर लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी और बाइक प्रेमियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं ।
वहीं लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजीव नारंग ने बताया कि इस बाइक का लांच विगत 11 नवंबर को यामाहा मोटर इंडिया द्वारा किया गया था अब जैसे जैसे बाइक डीलरों के पास पहुंच रही है उसका जिले स्तर पर लॉन्च किया जा रहा है। आज इसी परिपेक्ष्य में XRS 155 यहां लॉच किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसमें गोल LED हेडलाइट और टेललाइट, टीयरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक, और सिंगल पीस सीट दी गई है। क्लिप-ऑन हैंडलबार की जगह इसमें हाई-सेट हैंडलबार लगाया गया है, जिससे राइडिंग पोज़िशन और भी आरामदायक बनती है। साथ ही, इसमें सिंपल LCD डिजिटल मीटर मिलता है जो सभी जरूरी जानकारी साफ दिखाता है।
लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के मालिक राजीव नारंग ने युवाओं से आग्रह किया कि वह शो रुम आकर इस बाइक का टेस्ट राइड भी लें और बाइक को लेकर अपनी फीडबैक दें

Latest News

Mirzapur The Film : मिर्जापुर द फिल्म, एक फ्रेम में दिखे कालीन, गुड्डू और मुन्ना भैया, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

Mirzapur The Film : मिर्जापुर (Mirzapur) सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं, बल्कि एक पॉप-कल्चर फिनॉमिना बन चुकी है। कालीन...

More Articles Like This