Getting your Trinity Audio player ready...
|
World Test Championship Final 2025: अब वह घड़ी करीब है जब दुनिया को टेस्ट चैंपियन मिलने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें तैयार हैं और अब बस मुकाबले का इंतजार है। इस बार खिताबी जंग ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगी। साउथ अफ्रीका के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका है, लेकिन यह राह उनके लिए आसान नहीं रहने वाली।
नॉकआउट में हमेशा लड़खड़ाई है साउथ अफ्रीका
अगर इतिहास पर नजर डालें, तो आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जब-जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं, साउथ अफ्रीका को कभी भी जीत नसीब नहीं हुई।
1999 विश्व कप सेमीफाइनल: जब जीत छिन गई
1999 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें पहली बार नॉकआउट में भिड़ीं। मैच टाई रहा, लेकिन फाइनल में जगह ऑस्ट्रेलिया को मिली क्योंकि सुपर सिक्स में उसने साउथ अफ्रीका को हराया था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर थी, लेकिन आखिरी ओवर में गलती ने सब कुछ पलट दिया।
2007 और 2023: दो और हार की कहानियां
इसके बाद 2007 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। फिर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी वही कहानी दोहराई गई—ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका को बाहर कर दिया।
अब टेस्ट का इम्तिहान
अब यह चौथी बार है जब दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में आमने-सामने होंगी। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले तीन मुकाबले वनडे के सेमीफाइनल थे, जबकि इस बार टेस्ट फॉर्मेट का फाइनल मुकाबला है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या साउथ अफ्रीका इस बार इतिहास बदल पाती है या एक बार फिर उसकी उम्मीदें टूट जाएंगी।