रायपुर ,4 दिनों तक चलने वाले छठ के तीसरे दिन आज व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य दे रहीं हैं। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई जिलों में व्रती छठ घाटों पर सूर्य की उपासना कर रही हैं।
वहीं शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा करेंगी। सूर्योपासना के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों के घरों में खरना का आयोजन किया गया।
व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर गुड़ की खीर और रोटी बनाई। शाम होते ही रोटी पर घी लगाकर छठ मैया को खीर का भोग लगाया गया। फिर रोटी-खीर को प्रसाद के रूप में लोगों में बांटा गया।
दुर्ग-भिलाई जिले के कुरुद नकटा तालाब, बैकुंठ धाम तालाब, सूर्यकुंड तालाब, घासीदास तालाब और सेक्टर-2 सूर्यकुंड तालाब में हजारों की संख्या में महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंची।
रायपुर में छठ महापर्व आयोजन समिति की ओर से सांस्कृतिक और भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
रायपुर के महादेव घाट पर छठी माईं की आराधना का गीत गाती हुई महिलाएं।