Friday, November 14, 2025

Women’s ODI World Cup 2025 : जेमिमा रोड्रिग्ज के शतक से भारत महिला टीम फाइनल में पहुंची, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया — महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सबसे बड़ा रन चेज़ दर्ज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Women’s ODI World Cup 2025 मुंबई। महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। भारत ने 339 रन का विशाल लक्ष्य 48.3 ओवर में हासिल कर महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा किया। इससे पहले 330 रन का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।

DMF Scam : चार शहरों में ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई, 14 ठिकानों पर छापा – कारोबारियों से पूछताछ शुरू

ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, लिचफील्ड ने जड़ा शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। फोएब लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंदों में 119 रन ठोके। वहीं एलिसा पैरी ने 77 रन की पारी खेली।दोनों के बीच 155 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद अमनजोत कौर ने लिचफील्ड का अहम विकेट लेकर भारत को वापसी दिलाई।मैच के अंत में एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से श्री चरण और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली।

जेमिमा रोड्रिग्ज की ऐतिहासिक शतकीय पारी से भारत ने किया कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही।शैफाली वर्मा (10) और स्मृति मंधाना (24) जल्दी आउट हो गईं।इसके बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने तीसरे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की।
हरमनप्रीत ने 89 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्ज ने 127 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।दीप्ति शर्मा ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए और ऋचा घोष ने जेमिमा का साथ देते हुए भारत को 48.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

भारत तीसरी बार फाइनल में, साउथ अफ्रीका से होगा खिताबी मुकाबला

इस जीत के साथ भारत महिला टीम ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में प्रवेश किया है।अब 2 नवंबर को फाइनल मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।टीम इंडिया के इस प्रदर्शन ने करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This