CRPF के जवानों को महिलाओं ने बांधी राखी

Must Read

Women tie rakhi to CRPF jawans

बस्तर। पूरे देश में राखी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बीच बस्तर में राखी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बस्तर में रविवार को नक्सली मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों को इनर व्हील क्लब की महिला सदस्यों ने राखी बांधी है. दरअसल, क्लब की महिलाएं और बच्चियां बटालियन पहुंची और सुरक्षाबल के जवानों को राखी बांधा. साथ ही बस्तर के साथ-साथ खुद की सुरक्षा का वचन लिया.

दरअसल, बस्तर में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवान त्यौहारों में भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. यही कारण है कि वो त्यौहारों पर घर नहीं जा पाते. अक्सर राखी में उनकी कलाई सूनी रहती है. जवानों की कलाई सूनी न रहे इसलिए हर साल इनर व्हील क्लब की महिलाएं सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधती है. इस साल भी क्लब की महिलाओं और बच्चियों ने बस्तर मे सीआरपीएफ के 80 बटालियन पहुंच कर सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी. बहनों ने पहले जवानों की आरती उतारी. फिर रंग-बिरंगी राखी बांधकर जवानों का मुंह मीठा कराया. जवानों ने भी बहनों को उनकी और बस्तर की सुरक्षा का वचन दिया.

इस दौरान इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा ममता राणा ने बताया कि, ” रविवार को क्लब की महिलाएं और स्कूली छात्राएं शहर में तैनात सीआरपीएफ की 80 बटालियन पहुंची. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के हांथो में रक्षासूत्र बांधा. जवानों के रक्षा की कामना की.” वहीं, बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मकसूद आलम ने कहा कि “इनर व्हील क्लब की महिला सदस्य बटालियन पहुंची. क्लब की सभी बहनों ने अधिकारियों के साथ ही सीआरपीएफ जवानों को राखी बांधी.”

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This