महिला कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Must Read

Woman Congress worker murdered, beaten to death

कोलकाता। बंगाल में पंचायत चुनाव से संबंधित हिंसा का दौर जारी है। ताजा घटना में मुर्शिदाबाद जिले के घोरमारा इलाके में रविवार सुबह कांग्रेस की एक महिला कार्यकर्ता खातून बेवा (64) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है।

इस ताजा हत्या की घटना के साथ राज्य में पंचायत चुनाव को केंद्र कर चुनावी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। राज्य में करीब दो महीने से जारी हिंसा के कारण सत्तारूढ़ तृणमूल पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

मृतका के छोटे भाई बिलाल मंडल ने कहा कि उसकी बहन कट्टर कांग्रेस समर्थक होने के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी की प्रबल समर्थक भी थीं।

दूसरी ओर, जिला तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक दास ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना पड़ोसियों के बीच झगड़े का नतीजा थी। उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस नेतृत्व इसमें अनावश्यक रूप से तृणमूल का नाम घसीटकर राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This