Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 20वीं किस्त जारी होने वाली है। इस किस्त के तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में ₹2000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी। हालांकि, यह लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने समय पर ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली है। PM-Kisan योजना के अंतर्गत सरकार हर साल किसानों को ₹6000 की आर्थिक सहायता देती है, जो तीन किस्तों में (हर चार महीने में ₹2000) दी जाती है।
पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की गई थी, जिसमें 9.8 करोड़ किसानों के खातों में कुल ₹22,000 करोड़ ट्रांसफर किए गए थे। अब 20वीं किस्त को लेकर आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह किस्त 20 जून के बाद कभी भी जारी की जा सकती है।
किसे नहीं मिलेगा लाभ?
वे किसान जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया है, उन्हें इस बार की किस्त नहीं मिलेगी। इसलिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए यह प्रक्रिया जरूरी है।
ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस:
-
सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
-
होमपेज पर Farmers Corner में जाएं और Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें।
-
अब आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और “Get Data” पर क्लिक करें।
-
यहां से आप अपनी पेमेंट हिस्ट्री और पात्रता की जानकारी देख सकते हैं।
ई-केवाईसी ऐसे करें:
-
वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
-
Farmers Corner में e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
मोबाइल नंबर और आधार डिटेल भरें।
-
OTP वेरीफाई करके e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।