कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी स्‍थगित ? मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद…!

Must Read

Will the indefinite strike of the employees be postponed? After the announcement of the Chief Minister…!

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन टल सकता है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से की गई सौगातों की बारिश के बाद कर्मचारी संगठन बैठक करने की तैयारी में हैं। इस बैठक में कर्मचारी संगठन 1 अगस्‍त से प्रस्‍तावित अनिश्चितकाली हड़ताल को लेकर निर्णय लेंगे।

इस वर्ष का सावन मानो सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष बरसने आया हो। दिन था छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र का अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने का और पटल पर थे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। जैसे ही मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट प्रस्ताव पेश किया, सरकारी कर्मचारियों की बांछे खिल गई। घोषणा हुई कि सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाएगा और शहरी क्षेत्र में 9 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 6 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के अनुसार एवं संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की वृद्धि कर दिया जाएगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This