Monday, September 1, 2025

‘मैं झूठ क्‍यों बोलूंगा?’, IPL 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर भारतीय क्रिकेटर ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, जताई हैरानी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर हैरानी जताई है। 37 साल के तेज गेंदबाज आईपीएल 2010 से लीग का नियमित हिस्‍सा रहे हैं। पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में विदर्भ के तेज गेंदबाज को कोई खरीदार नहीं मिला।  याद दिला दें कि आईपीएल 2024 में उमेश यादव ने गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। तब उन्‍होंने सात मैचों में 26.25 की औसत से आठ विकेट चटकाए थे।

हालांकि, उमेश यादव खर्चीले साबित हुए थे और उन्‍होंने करीब 10 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे। उमेश यादव के हवाले से हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने पर तेज गेंदबाज की प्रतिक्रिया दी।  उमेश यादव ने आईपीएल में कुल चार फ्रेंचाइजी (दिल्‍ली कैपिटल्‍स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस) का प्रतिनिधित्‍व किया है। उन्‍होंने अब तक कुल 148 मैच खेले, जिसमें 29.97 की औसत से 144 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकोनॉमी 8.49 की रही।

उमेश यादव ने आईपीएल 2025 में अनसोल्‍ड रहने के बाद अपने करियर को लेकर बड़ी अपडेट दी। 37 साल के उमेश ने कहा कि जिस दिन वह तेज गति से गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, तो क्रिकेट से दूरी बना लेंगे।  याद दिला दें कि आईपीएल 2024 के बाद पैर की सर्जरी कराने के बाद उमेश यादव ने विदर्भ के लिए केवल दो मैच खेले हैं। एक रणनी ट्रॉफी में और एक मैच सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में। भारतीय पेसर ने कहा, ”मेरे पैर की सर्जरी हुई। जिस दिन तक 140 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करूंगा,

तब तक खेलना जारी रखूंगा। जब ऐसा नहीं होगा तो मैं खुद ही क्रिकेट से दूरी बना लूंगा।” बता दें कि उमेश यादव ने भारत का 57 टेस्‍ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्‍व किया है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उमेश ने 170 विकेट झटके। वहीं, वनडे प्रारूप में 106 विकेट चटकाए। टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उमेश ने 12 विकेट लिए हैं। इस तरह उन्‍होंने 141 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में कुल 288 विकेट चटकाए हैं।

Latest News

IPL स्टार रिंकू सिंह का सपना – सिर्फ T20 नहीं, बनना चाहते हैं टेस्ट खिलाड़ी

नई दिल्ली। IPL 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रातोंरात सुर्खियों में आए रिंकू...

More Articles Like This